नागौर : शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान, 79 फीसदी रहा आंकड़ा, पकड़ा गया एक फर्जी मतदाता

By: Ankur Fri, 29 Jan 2021 3:34:05

नागौर : शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान, 79 फीसदी रहा आंकड़ा, पकड़ा गया एक फर्जी मतदाता

नागौर में गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान लगभग शांतिपूर्ण ही रहा। यहां करीब 79% मतदान हुआ। परबतसर में एक फर्जी मतदाता पकड़ा गया। वहीं, कुछ जगहों पर मामूली कहासुनी के मामले भी सामने आए। इससे पहले सुबह शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी। अपने वार्ड का पार्षद चुनने के लिए बुजुर्ग से लेकर युवाओं तक ने उत्साह के साथ मतदान किया। बुजुर्गों को उनके परिजन मतदान केन्द्र तक लाए तो दिव्यांग भी यहां वोट का प्रयोग करने पहुंचे।

नागौर नगर परिषद व जिले की मूंडवा, कुचेरा, मेड़ता, डेगाना, परबतसर, नावां, कुचामन सिटी व लाडनूं नगरपालिका में वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने कई बूथों का निरीक्षण किया।

शाम पांच बजे तक 79.78 प्रतिशत मतदान

जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक नागौर नगर परिषद व जिले की आठ नगरपालिका क्षेत्रों में औसतन 79.78 प्रतिशत मतदान हुआ। नागौर नगर परिषद क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 80.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं जिले की नगरपालिका डेगाना में 82.02, नगरपालिका कुचामन सिटी में 79.45, नगरपालिका कुचेरा में 84.60, नगरपालिका लाडनूं में 71.67, नगरपालिका मेड़ता सिटी 84.06, नगरपालिका मूंडवा में 83.91, नगरपालिका नावां में 78.63 तथा नगरपालिका परबतसर में 85.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : महिला ने लगाए पति के सेठ पर दुष्कर्म के आरोप, फोटोग्राफ्स से ब्लेकमैल कर यौन शोषण

# सीकर : गाड़ियों में भरकर विवादित भूखंड पर कब्जा करने आए 22 बदमाश, पुलिस ने किया 13 को गिरफ्तार

# मरूधरा से गायब हो रहा कोरोना, 100 से कम आए नए मामले, 16 जिलो में एक भी संक्रमित नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com